रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए जल्द नई सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि रेलवे प्रशासन ने स्टेशन स्थित डॉरमेट्री में यात्रियों को प्राइवेट होटल जैसी सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। डॉरमेट्री के कमरे अत्याधुनिक होंगे। नान एसी कमरे भी एसी कमरों में तब्दील हो जाएंगे। इसके साथ ही यात्री अब घंटे के हिसाब से डॉरमेट्री बुक कर सकते हैं। रेलवे ने डॉरमेट्री का जिम्मा हैदराबाद की कंपनी को सौंपा है। कंपनी जल्द इसका काम शुरू कर देगी।
ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे स्टेशन में एक दिन में कुल 118 यात्री ट्रेनें आती-जाती हैं। इसी तरह करीब 70 हजार यात्री एक दिन में सफर करते हैं। वर्तमान में स्टेशन की डॉरमेट्री में 12 एसी और 12 नॉन एसी कमरे हैं। यात्रियों को अभी नॉन एसी में 12 घंटे का सौ रुपये तथा एसी का दौ सौ रुपये अदा करने पड़ते हैं।