जगदलपुर। इंद्रावती जल बंटवारा समझौता में खुद का छला महसूस कर छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार और केंद्रीय जल आयोग से शिकायत की थी। ओडिशा को भी भेजा गया था पत्र। पत्र मिलने के बाद जांच के लिए शुक्रवार देर शाम ओडिशा में इंद्रावती नदी पर खातीगुड़ा और सबरी नदी स्थित खोलाब डेम प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर जगदलपुर पहुंचे और यहां पुराना पुल स्थित केंद्रीय जल आयोग के गेज साइट में इंद्रावती के जलबहाव का मापन किया।
चीफ इंजीनियर के साथ दो इंजीनियर और साथ थे। इंजीनियरों का दल यहां आने से पहले इंद्रावती-जोरा नाला संगम स्थित कंट्रोल स्ट्रक्चर का निरीक्षण कर इंद्रावती और जोरा नाला में जल बहाव की स्थिति देखने गया था। जगदलपुर गेज साइट के बाद ओडिशा में जोरा नाला स्थित मूर्ताहांडी गेज साइट जाकर वहां भी जलबहाव का आकलन किए जाने की खबर है