युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल, केस दर्ज

पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी कॉलोनी भाठागांव की एक 21 वर्षीय युवती की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ आइटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित ने 3 जुलाई को क्यूक एप्लीकेशन वाले ग्रुप में युवती की फोटो एडिट कर उसे अश्लील प्रदर्शित करते हुए अपलोड कर दिया था। युवती को जब इसकी जानकारी हुई तब थाने में शिकायत की।

—–

घर सूना छोड़ मुंबई गए, चोर उड़ा ले गए जेवर

रायपुर।

विधानसभा थाना क्षेत्र के नमो इंक्लेव सड्डू स्थित शोभिता श्रीवास्तव के मकान नंबर 45 में चोरों ने धावा बोलकर नकद 20 हजार रुपये समेत जेवर पार कर दिये। शोभिता अपनी मां व छोटी बेटी के साथ रहती है। 15 जून को निजी काम से परिवार समेत मुंबई चली गई थी। 2 जुलाई की सुबह 8 बजे कालोनी के पड़ोसी संतोष निलर्वकर ने फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। 4 जुलाई को शोभिता रायपुर लौटी तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का सेंटर लॉक तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने नीचे एवं ऊपर रखी तीन आलमारियों का लॉक तोड़कर नकदी समेत सोने के टाप्स, अंगूठी, चांदी का सिक्का, तीन डिब्बे में रखी बिछिया,चांदी के कंगन, चार जोड़ी पायल आदि पार कर दिये। शनिवार की रात थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज

94 Views

You cannot copy content of this page