किसान के बेटे ने किया आविष्कार, इस तरह जोड़ा जा सकेगा

रायपुर,  News : एक किसान के घर जन्मे बेटे ने सिंचाई के दौरान पाइप को जोड़ने और जंग लगने के बाद उसे अलग करने की जद्दोजहद को देख इससे छुटकारा पाने की ठानी। युवा इंजीनियर ने सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले पाइप को जोड़ने के लिए एक ऐसा स्प्रिंकलर ज्वाइंट (क्लैम्प) तैयार किया, जिसे लगाना जितना आसान है, अलग करना भी उतना ही सरल है। जंग लगने के बाद अभी वर्तमान में उपयोग में लाए जा रहे क्लैम्प को अलग करने में काफी परेशानी होती है। इस नए स्प्रिंकलर ज्वाइंट (क्लैम्प) के उपयोग से जोड़ना और अलग करना पलक झपकते हो जाएगा। खैरागढ़ के इस युवा इंजीनियर ने इसे अपने नाम से छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के माध्यम से कोलकाता रीजन में इसके डिजाइन को पेटेंट करा लिया है।

179 Views

You cannot copy content of this page