65 बच्चों, पुरूषों, किन्नरों का यौन शोषण कर चुका है जीवाणु, कोटा से पकड़ाया

जयपुर। जयपुर के शास्त्री नगर से 7 साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीवाणु उर्फ सिकंदर अब पुलिस की गिरफ्त में है। दुष्कर्म के बाद वह कोटा में जाकर छिप गया था। यह आदतन अपराधी है और इस बात को उसने कबूला है कि उसने केवल नौ दिन के अंतराल में दो बच्चियों के साथ गलत काम किया। पुलिस की पूछताछ में सिकंदर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने ही 1 जुलाई और 22 जून को जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में 7 साल और 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान सामने आया है कि वह अब तक करीब 65 बच्चों, पुरूषों, किन्नरों के साथ यौनाचार कर चुका है। इनमें 25 नाबालिग बच्चे शमिल है।

बता दें कि पुलिस उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन को खंगालते हुए कोटा तक पहुंची थी, जहां शनिवार 5 बजे चाय की दुकान पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने सिंकदर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की थी जिसमें वह बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाते हुए दिख रहा था। बच्ची से भी बात कर स्कैच तैयार किया गया था और अपराधियों की सूची देखने पर सिकंदर के नाम पर दावा किया गया।

181 Views

You cannot copy content of this page