जोधपुर। जालोर के सांचौर शहर में एक स्कॉर्पियो कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सात युवकों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना सांचौर शहर के रोडवेज बस डिपो के समीप मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे संख्या 68 पर हुई है।
घटना तब हुई जब सभी लोग बस के इंतजार में खड़े थे। स्कॉर्पियो तेज गति में थी और चार रास्ता की तरफ से बेकाबू होकर के सड़क किनारे खड़े लोगों को चपेट में लेकर जा भिड़ी। तेज गति में होने के कारण सड़क पर खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह हुआ कि मृतकों के शव कुछ कुचल जाने से उनकी पहचान होना मुश्किल हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंची सांचौर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्रवाई शुरू की है।
254 Views