पनीर मसाला ऑर्डर किया, भेजा चिकन मसाला, जोमैटो और होटल पर 55 हजार का जुर्माना

पुणे। शहर की कंज्यूमर कोर्ट ने फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो और पुणे के एक होटल पर 55 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। दरअसल, वकील वकील शनमुख देशमुख ने बताया कि वह 31 मई को पुणे गए थे। यहां उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो के जरिये पनीर मासाला ऑर्डर किया था, लेकिन इसकी जगह चिकन बटर मसाला भेज दिया।

शिकायत करने पर रेस्टोरेंट ने पनीर बटर मसाला भेजने की बात की। मगर, दूसरी बार भी उन्हें बटर चिकन मसाला ही भेजा गया। उन्होंने कहा कि दोनों की करी एक जैसी ही रहती है, लिहाजा वह दूसरी बार पता नहीं कर पाए कि यह भी नॉनवेज डिश है। देशमुख ने उसे खा लिया

202 Views

You cannot copy content of this page