नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा गंगा सफाई को पिछले कार्यकाल में मिशन के तौर पर लिया गया था। इस बार भी सरकार का गंगा सफाई पर विशेष ध्यान है। बावजूद इसके गंगा में सीवेज का गंदा पानी मिलने का सिलसिला जारी है। इस पर सोशल मीडिया पर भी लगातार आवाज उठ रही है। ऐसे ही एक सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट को पढ़कर प्रियंका गांधी ने ‘शर्मनाक’ लिखा है। दरअसल यूजर विजय नाथ मिश्रा द्वारा ये ट्वीट वाराणसी में गंगा में सीवेज का पानी बिना ट्रीट किए हुए सीधे मिलने पर किया गया था।
ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट के साथ 19 सेकेंड का गंगा में मिलने वाले सीवेज का वीडियो भी शेयर किया है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि ‘बिना ट्रीट किया हुआ सीवेज वॉटर वाराणसी में सीधे गंगा में मिल रहा है। रोजाना हम सीवेज के वीडियो भेज रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आ रहा है। मैं गंगा माता को मरते हुए नहीं देख सकता। मैं खुद को असहाय महसूस कर रहा हूं