नक्सलियों की कुंडली अब होगी आम लोगों के हाथों में, ऐसे कसेंगे नकेल

 दंतेवाड़ा। जिले के हार्डकोर नक्सली और जनमिलिशिया सदस्यों की कुंडली अब आम लोगों के हाथों में होगी। पुलिस जिले में सक्रिय नक्सलियों की सूची तैयार कर रही है। जिसमें उनका नाम, पता, घोषित इनाम और वह किन‑किन वारदातों में शामिल रहा इसकी जानकारी होगी। पुलिस इस जानकारी के जल्द सार्वजनिक करने जा रही है। यह सूची जल्द पुलिस थानों के साथ पंचायत भवन में चस्पा की जाएगी। इतना ही नहीं सरपंचों को भी दी जाएगी। बताया जाता है कि इस सूची में 120 गांव के नक्सली और समर्थकों को चिन्हित किया गया है।

दंतेवाड़ा पुलिस अब जंगल और गांव में रहने वाले नक्सली और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। चिन्हित नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यदि कोई नक्सली या परिजन उसे सामान्य जीवन जीने के लिए पुलिस से संपर्क करेगा तो उसे पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

136 Views

You cannot copy content of this page