हाईवे पर सड़क धंसने से पलटी कार, फोरलेन का एक हिस्सा किया बंद

शाजापुर। मक्सी थाना क्षेत्र के नैनावद पुल के पहले शाजापुर की ओर से जाने वाले टूलेन (सड़क) धंस गई। जिससे एक कार पलट गई, गनीमत रही कि हादसे में कार सवार बाल‑बाल बच गए। हादसा सामने आने के बाद फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी की मौके पर पहुंची और टूलेन बंद कर यातायात डायवर्ट कर दूसरे टूलेन से वाहनों का आवागमन शुरू कराया।

टोल बेरियर रूट पेट्रोलिंग टीम के अनुसार रविवार देर रात मामला सामने आने के बाद एक शाजापुर से मक्सी की ओर जाने वाला टूलेन बंद करना पड़ा। क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे नलखेड़ा से इंदौर जा रही एक कार नैनावद पुल और सड़क के जोड़ पर जाकर पलट गई। यहां सड़क धंसने से बड़ा गड्डा हो गया है, जो करीब एक फीट गहरा बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे जो हादसे में बाल बाल बच गए।

110 Views

You cannot copy content of this page