संस्कारी पार्टी के कुसंस्कारी नेता: भाजपा नेता ने बीवी की बेरहमी से हत्या की

दिल्ली. भाजपा वैसे तो संस्कारों का ढोल खूब बजाती है लेकिन इसके अपने ही नेता ढोल की पोल खोल देते हैं. यूपी में भाजपा के ऐसे ही होनहार नेता ने कारनामा कर पार्टी को शर्मसार कर दिया है.

यूपी के बाराबंकी जिले के भाजपा नेता राहुल सिंह ने ताबड़तोड़ 5 गोलियां मारकर पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने पुलिस से बचने के लिए झूठी कहानी भी रच दी कि उसपर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने नेता जी का झूठ पकड़ लिया.

दरअसल नेता जी के अवैध संबंध किसी महिला से थे. जिसके चक्कर में नेता जी अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहते थे और ये कारनामा कर बैठे. अब पुलिस ने मामले की एफआईआऱ दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. उधर संस्कारी पार्टी पर विरोधियों ने निशाना साधना शुरु कर दिया है. 

114 Views

You cannot copy content of this page