अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत,

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ उनके खिलाफ पीड़ित निवेशकों ने 40 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है वहीं उन्हें आज भी न्यायालय से कोई भी राहत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 22 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दी है.

इससे पहले अभिषेक सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर न्यायालय ने केस डायरी तलब की थी और सुनवाई 5 जुलाई से बढ़ाकर 8 जुलाई कर दी थी. लेकिन सीएम भूपेश बघेल की माता जी का देहान्त होने की वजह से महाधिवक्ता अगली तिथि 22 जुलाई की लेने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भिलाई के लिए रवाना हो गए.

जबकि आज 40 अन्य पेटिशन पर न्यायालय में सुनवाई होनी थी. निवेशकों ने अनमोल इंडिया सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ याचिका दाखिल की है. जिसमें अभिषेक सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि निचली अदालत द्वारा अभिषेक सिंह समेत अन्य 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बावजूद पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही 

135 Views

You cannot copy content of this page