। पूर्व सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई‑3 स्थित पहुंचे और सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.
रमन सिंह ने कहा कि किसी भी बेटे के लिए मां का साया सर से उठना बहुत ही दुःखद है. इस दुःख की घड़ी में हम सब बघेल परिवार के साथ हैं. मां का साथ छोड़कर जाना परिवार के लिए सबसे कठिन समय होता है. मां सबको बहुत लाड प्यार करती रही हैं. माता जी आध्यात्मिक थीं. मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माताजी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकल गई है. उम्दा मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार होगा. अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा हआ है. प्रदेश के तमाम बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी अंतिम यात्रा में शामिल है. बता दें कि बिंदेश्वरी बघेल ने रविवार शाम करीब पांच बजे निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.