दबंगों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, केस वापस लेने का बनाया दबाव

उत्तर प्रदेश. मेरठ जिले में अपनी बेटी से हुए रेप के दोषियों को सजा दिलाने की लड़ाई लड़ रहे एक शख्स ने शुक्रवार शाम खुदकुशी कर ली. अप्रैल में अपनी बेटी के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे उक्त शख्स पर रेप के आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. परिवार का आरोप है कि इन अपराधियों ने उक्त शख्स पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डालते हुए उसे धमकी दी थी, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

 परिवार के मुताबिक, राज कश्यप नाम के एक शख्स ने 40 वर्षीय किसान की बेटी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उसके साथ बलात्कार किया और फिर 5 अन्य लोगों ने भी पीड़िता के साथ दरिंदगी की. इस बात का पता जब पीड़िता के पिता को चला तो उन्होंने किसी तरह पुलिस के पास इस मामले की शिकायत दी. इस शिकायत पर ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी जमानत पर जेल से छूट गए और उन्होंने पीड़िता के परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया.

140 Views

You cannot copy content of this page