कोरबा। खोडरी के सब्जी व्यवसायी के अंधेकत्ल के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी आरोपित निकली है। उसने अपने पहले पति, पुत्र और पड़ोसी के साथ मिलकर लोहे के पाइप व डंडे से पीट‑पीटकर हत्या कर दी और बाद में शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया। वह अपने पहले पति के पास वापस लौटना चाहती थी, पर दूसरा पति उसे जाने नहीं दे रहा था। पुलिस ने सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कमला बाई (42) ने करीब 10 साल पहले मरवाही क्षेत्र में रहने वाले अपने पति चैतुदास व पुत्र देवदास को छोड़कर जटगा के खोडरी निवासी सब्जी व्यवसायी शिव बालक श्रीवास (42) के साथ दूसरी शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि अभी हाल में शिव बालक को छोड़कर पुनः अपने पहले पति के घर चली गई थी।
132 Views