बदलेगी आंगनबाड़ी की सूरत, प्ले स्कूल की तरह होगा नजारा

रायपुर। गांवों में संचालित आंगनबाड़ी का स्वरूप यदि प्ले स्कूल की तरह दिख जाए तो चौंकिए नहीं, क्योंकि नौनिहालों को प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर शिक्षा व माहौल देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रायपुर जिला पंचायत के राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत फिलहाल मंदिरहसौद कलस्टर में आ रही आंगनबाड़ी को शामिल किया गया है, जिससे योजना के तहत आंगनबाड़ी में रंग‑रोगन कार्य के साथ ही टेबल, कुर्सी, चार्ट जैसी सामग्री को केंद्र में रखा जाएगा।

इससे आंगनबाड़ी का स्वरूप कहीं-न-कहीं प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार होगा। हालांकि विभागीय अधिकारी का कहना है कि लगभग 16 आंगनबाड़ी को इस योजना से जोड़ने का प्रस्ताव है। अभी इस पर फाइनल मुहर लगानी बाकी है। जैसे ही वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से स्वीकृति मिल जाएगी, योजना पर कार्य करना शुरू हो

195 Views

You cannot copy content of this page