न्यूजीलैंड ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया। न्यूजीलैंड ने एक बदलवा कर टिम साउदी की जगह लोकी फर्ग्यूसन को शामिल किया।

इस मुकाबले के बारिश से प्रभावित होने की आशंका है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।

इस वर्ल्ड कप में इन टीमों के बीच राउंड रॉबिन मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था। इस मैच को भारत की मजबूत बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। वर्ल्ड कप में पहली बार इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप का आठवां सेमीफाइनल होगा जबकि भारत सातवीं बार सेमीफाइनल में खेलेगा। भारत राउंड रॉबिन दौर में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा।

भारत बल्लेबाजी में अपने मध्यक्रम को लेकर चिंतित है। वर्ल्ड कप के ठीक पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से अधिकांश रन रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने बनाए है। यदि इस मैच में शीर्षक्रम जल्दी आउट हो गया तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी। रोहित इस वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पांच शतक लगा चुके हैं। उन्हें सचिन तेंडुलकर का एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 27 रन और बनाने होंगे।

न्यूजीलैंड ने शुरू में पांच मैच जीते थे लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। इसके चलते कीवी टीम का मनोबल प्रभावित होगा। टीम कप्तान केन विलियम्सन पर बहुत ज्यादा निर्भर है और उन्हें अन्य बल्लेबाजों से उचित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल से ऐसे महत्वपूर्ण मैच में टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी

126 Views

You cannot copy content of this page