किस्तान के सबसे वजनी व्यक्ति नूरुल हसन की सोमवार को लाहौर के एक अस्पताल में मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसन को ICU में अकेला छोड़ दिया गया था. अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हंगामे के कारण स्टाफ वहां मौजूद नहीं था. पाकिस्तान के इस सबसे भारी व्यक्ति का वजन 330 किलोग्राम से अधिक था और हाल में उनकी लिपोसक्शन सर्जरी हुई थी. बताया जाता है कि लाहौर से 400 किलोमीटर दूर सादिकाबाद के रहने वाले नूरुल हसन (55) की 28 जून को वजन घटाने वाली सर्जरी हुई थी.
सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के विशेष निर्देश पर हसन को इलाज के लिए पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर से लाहौर लाया गया था. सर्जरी के बाद हसन को ICU में निगरानी में रखा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिन के दौरान शलमार अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत हो गई थी और उसके तिमारदारों के हंगामे के कारण ICU में कोई कर्मचारी नहीं होने की वजह से हसन और एक दूसरे मरीज की मौत हो गई. रिपोर्ट में डॉक्टर माजुल हसन के हवाले से कहा गया है, ‘अव्यवस्था की स्थिति के बीच स्टॉफ की अनुपलब्धता के कारण नूर और दूसरे मरीज की मौत हो गई.’
अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि महिला मरीज के रिश्तेदारों ने खिड़कियां तोड़ दीं, वेंटिलेटर बंद कर दिए और डॉक्टरों पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हंगामे के दौरान ICU से नर्स चली गई. अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं और CCTV फुटेज को देखे जाने की जरूरत है. प्रवक्ता ने कहा, ‘अस्पताल में हंगामे के दौरान हर कोई खुद को बचाने का प्रयास कर रहा था.’ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हसन पाकिस्तान में सबसे वजनदार व्यक्ति थे, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.