रायपुर। बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की बात करते हैं, लेकिन एटीएम से पैसे निकले बिना खाते से पैसा कटने के कारण खाताधारकों को भटकना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला रायपुर जिला उपभोक्ता फोरम में पहुंचा जिस पर फोरम ने मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय समेत 15 हजार रुपये लौटाने का आदेश दिया है।
प्रकरण के अनुसार रायपुर निवासी डॉ. राजकुमार राजमणी का भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी शाखा में सैलरी अकाउंट है। राजकुमार पैसे निकालने के लिए एटीएम गये। प्रक्रिया पूरी की, लेकिन पैसे नहीं निकले। दूसरे एटीएम से उन्होंने 20 हजार रुपये निकाले।
196 Views