5 दिन से लापता नर्स की लाश घर में मिली, बाहर से बंद था दरवाजा

रायपुर। बाहर से बंद घर से उठ रही दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला। भीतर का नाजारा देख सभी चौंक गए, क्योंकि फर्श पर नर्स की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा पानी टंकी के पास की है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला मानकर तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतका की पहचान कर ली गई है। वह मूलतः बालोद जिले के देवरी, अलिवारा केरता की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

193 Views

You cannot copy content of this page