राजपूत क्षत्रिय समाज कवर्धा ने कोरोना राहत हेतु दिए 1 लाख 51 हजार रुपये.…
“मानवीय समाजों से राष्ट्र बना है परन्तु राष्ट्र है तो समाज है।” अपने इन्हीं राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु राजपूत क्षत्रिय समाज (पं० क्र० 3738) की कवर्धा इकाई ने वर्तमान कोरोना संकट का मजबूती से सामना करते हमारे देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1,00,000/- रुपये का तथा पीएम केयर्स फंड हेतु 51,000/- रुपये की राशियों का चैक जिलाधीश कार्यालय कवर्धा में जाकर भेंट किये। उक्त राशियों में राजराजेश्वरी मां काली मन्दिर समिति के अंशदान 21000/- रुपये की राशि सम्मिलित है।
इसी तारतम्य में समाज की ओर से जरुरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्रियों के राहत पैकेट का वितरण किया गया ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
राजपूत क्षत्रिय समाज कवर्धा शहर एवं सिंह नवयुवक मंडल ठाकुर पारा, कवर्धा छत्तीसगढ़