भोपाल । दमोह जिले में बेहद ही वहशियाना वारदात सामने आई है। एक 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर दरिंदे ने पहचान छिपाने के लिए बच्ची की आंखे फोड़ दी हैं। इस वीभत्स वारदात पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना को शर्मनाक बताया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट किया — दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी! बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने अपराधी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले पूर्व सीएम पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज से पूछा-शिवराज जी , ये प्रदेश में क्या हो रहा है। लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दमोह के जबेरा में एक बच्ची से दुष्कर्म की बात सामने आ रही है, मासूम बालिका की दोनों आंख फोड़ दी जाती हैं। लॉकडाउन के दौरान लोग घर के बाहर नहीं जा पा रहे हैं, वहीं अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लॉक डाउन में भी प्रदेश में रेप , हत्या , किसान की हत्या , गोली मारने और, चाकूबाज़ी की घटनाएं जारी हैं। एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है। मासूम बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं ? दमोह की इस वीभत्स घटना के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए, दोषी और लापरवाह जिम्मेदारों पर पर कड़ी कार्रवाई ती जानी चाहिए।बता दें कि दमोह जिले में एक हैवानियत और दरिंदगी से भरी वारदात हुई है। जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची को अगवा कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहशी दरिंदे ने रेप के बाद बच्ची की आंख फोड़ दी… और हाथ‑पैर बांधकर मासूम को खेत में फेंक दिया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है,उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर हंगामा किया है। आरोपी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है। बच्ची के दादा के मुताबिक दुकान से सामान लाने के लिए उन्होंने उसे 20 रुपए दिए थे, बच्ची सामान लाने गई लेकिन वो दरिंदगी का शिकार हो गई। बच्ची खेत में पड़ी मिली, उसके हाथ‑पैर बंधे हुए थे.. और आंख से खून रिस रहा था। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
दरिंदे को सख्त सज़ा दिए जाने का दिया भरोसा सीएम शिवराज ने दमोह की घटना को बताया शर्मनाक
119 Views