इंग्लैंड के पूर्व ऑल‑राउंडर ऐंड्रयू फ्लिंटॉफ ने स्मिथ‑वॉर्नर बॉल टेंपरिंग मामले पर कहा है, “मैं विश्वास नहीं कर सकता कि पूरी टीम इसमें शामिल नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “एक बॉलर के नाते, अगर कोई मुझे छेड़छाड़ की हुई गेंद देगा तो मुझे…पता चल जाएगा। स्टीव स्मिथ ने सभी (पूरी टीम) के बदले आरोप खुद पर ले लिए।”
173 Views