राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2020 के तहत जिला कबीरधाम को मिली एक और उपलब्धी

कवर्धा, 23 अप्रैल 2020। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2020 के तहत राज्य से कबीरधाम जिले के विकासखण्ड कवर्धा के ग्राम पंचायत कान्हाभैरा का चयन बाल मित्र पुरस्कार (चाइल्ड फ्रेन्डली अवार्ड) के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला ग्राम पंचायत कान्हाभैरा एकमात्र ग्राम पंचायत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, बेहतर वातारण, स्वच्छता एवं दस्तावेजीकरण के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा यह पुरस्कार ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के मानक तय किए गए है जिसकी पूर्ती करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। केन्द्र सरकार ने पत्र जारी कर पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायत की सूची जारी किया है।
विजय दयाराम के. ने आगे बताया कि जिला कबीरधाम से पूर्व में जनपद पंचायत स.लोहारा ने दो बार राष्ट्र स्तरीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त कर अपनी पहचान बना ली है। यह प्रथम अवसर है जब कबीरधाम जिले के किसी ग्राम पंचायत को राष्ट्र स्तर का यह यह सम्मान पुरस्कार के रूप में प्राप्त हो रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा पुरस्कार के लिए नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में विकास के लिए किए गए कार्यो का विवरण अभिलेखों सहित दिया गया था। जिसके आधार पर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत का चयन कर राज्य स्तर के अधिकारी से इसका भौतिक परीक्षण कराया जिसके आधार पर अब केन्द्र सरकार ने यह पुरस्कार वितरण कि घोषणा की है। आंगनबाड़ी से लेकर सभी स्तर के स्कूलों के लिए ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार आठ श्रेणियों में किये गए बेहतर कार्य के आधार पर मिला है। बच्चों का टीकाकरण, स्कूलों में बच्चों का पंजीयन और उनकी प्रतिदिन उपस्थिति, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थित, शाला त्यागी बच्चों का कम होना, ग्राम पंचायत का खुले में शौच मूक्त होना, बच्चों एवं ग्राम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, स्कूलों में मध्यान भोजन वितरण तथा बच्चों में पोषण जैसें महत्वपूर्ण कारकों को सत्प्रतिशत पूर्ण करने के कारण ग्राम पंचायत कान्हाभैरा को यह पुरस्कार मिला है। पुरस्कार के रूप में ग्राम पंचायत को केन्द्र सरकार द्वारा राशि एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार का वितरण केन्द सरकार द्वारा नई दिल्ली में किया जाना है।

115 Views

You cannot copy content of this page