अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी डायरेक्टरेट के कार्यकारी प्रमुख विलियम ब्रायन के मुताबिक, गर्मी-नमी बढ़ने पर कोविड‑19 का प्रभाव कम होने लगता है। बकौल ब्रायन, “शोध में पता चला है कि वायरस ठंडी और शुष्क परिस्थितियों में ज़्यादा समय तक ज़िंदा रह सकता है।” उन्होंने कहा, “सूरज की सीधी रोशनी से वायरस सबसे जल्दी मरता है।”
150 Views