एक खबर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में फंसे आंध्र प्रदेश के 6000 मछुआरे एक माह से अस्वास्थ्यकर स्थिति में सीमित भोजन व पानी के साथ अपनी नावों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार से अपील है कि वह इन भाइयों को राहत कैंपों में ले जाए और सलामती सुनिश्चित करे।
171 Views