अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा है कि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग किन हालात में है.
उन्होंने कहा, “मैं आपको ठीक‑ठीक नहीं बता सकता. हां, मुझे अच्छे से पता है. लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकता. मैं उनके ठीक रहने की दुआ करता हूँ. किम जोंग उन के साथ मेरे बहुत अच्छे ताल्लुकात है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता हूँ वो कैसे हैं. आगे देखते हैं. जल्द ही आप उनके बारे में सुनेंगे.”
हालांकि इसी प्रेस कांफ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ देर बाद किम जोंग उन की मौजूदा स्थिति के बारे में कंफ्यूजन बढ़ा भी दिया.
उन्होंने कहा, “उन्होंने शनिवार को कुछ नहीं कहा है. कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं, लिहाजा उन्होंने नहीं कहा है. यह ब्रेकिंग न्यूज़ है कि किम जोंग उन ने शनिवार को बयान दिया है. मैं ऐसा नहीं मानता.”