छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 953 मजदूर लॉकडाउन के कारण आंध्र प्रदेश में फंसे हुए है. इन मजदूरों के पास खाने के लाले पड़ गए हैं. खाना तो दूर रहने के लिए छत भी नहीं है. आंध्र सरकार अपने स्थानीय मजदूरों तक नगद के साथ‑साथ राशन जरूर पहुंचा रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया हैं. इन्हें किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा है.
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के 953 मजदूर आंध्र के नेल्लीपाका, नंदीगांम, तोटापल्ली, रायनपेंटा, गुंडाला, सोडारम, गन्नावरम और कासाराम में फंसे हुए हैं. जितने मजदूर यहां फंसे है वो आंध्र के ऐटापाका ब्लाक के ग्राम पंचायत नेल्लीपाका के आस पास के आठ ग्रामों की संख्या हैं. इसके अलावा अन्य ग्रामों में सैकड़ों की संख्या छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे हैं.
इस संबंध में कोंटा एसडीएम हिमांचल साहू ने कहा कि मजदूर सीमावर्ती राज्यों के अलावा पूरे देश के विभिन्न जगहों में फंसे हैं. देश में लॉकडाउन जारी हैं. फंसे मजदूरों की जानकारी कलेक्टर के संज्ञान में लाकर राज्य शासन के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.