CGBSE: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, नई डेट शीट जल्द

कोरोना वायस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रहने के कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी व्यावसायिक की 04 मई से होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो.वी.के.गोयल ने आज यहां बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी व्यावसायिक की कुछ परीक्षाएं नोवेल कोरोना वायरस (कोविड‑19) की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए स्थगित की गई थी, जिसकी संशोधित समय सारिणी 04 मई से 08 मई तक निर्धारित की गई थी, लेकिन लॉकडाउन जारी रहने के कारण शासन स्तर से इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होने बताया कि शासन स्तर पर विचार विमर्श कर परीक्षाओं की नई समय‑सारिणी बाद में घोषित की जाएगी

71 Views

You cannot copy content of this page