ग्वालियर: लॉक डाउन के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे ने पुलिसवालों के साथ दबंगई की है। बताया जा रहा है कि बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर जब पुलिसकर्मियों ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे को रोका तो वे गलती मानने के बजाए दादागिरी पर उतर आए और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे।
गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसा ही ममला आज ग्वालियर में देखने को मिला, जहां पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे बिना मास्क के घूमते पाए गए। इसके बाद जब उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका तो वे बदसलूकी पर उतर आए और पुलिसकर्मियों को दादागिरी बताने लगे।