कवर्धा, एक तरफ कोरोना वायरस दुनिया भर में अपनी कहर भरपा रही है जिसको देखते हुवे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। एक तरफ कोरोना से जंग लड़ने में डॉक्टर, पुलिस मीडियाकर्मी तथा बड़े बड़े अफसरो भी कोरोना को मात देने के लिए जंग लड़ रही और लोगो को अपने घरों में रहने की हिदायद दे रही है
वही कबीरधाम जिले के अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ने पूरी तरह कमर कस ली है।
कबीरधाम जिले के एक बड़े अधिकारी इन दिनों सुर्खियों में बने हुवे है जी हां आज हम एक ऐसे अधिकारी की बात कर रहे है जो अपने काम और व्यवहार से जाने जाते है कवर्धा में पदस्थ एसडीएम के पद पर विपुल गुप्ता जोकि अपने काम से sdm हर हमेशा चर्चा में रहते है आज भी sdm विपुल गुप्ता की जिले भर में उनके काम को लेकर तारीफ हो रही है और तारीफ होना भी लाजमी है हाल में sdm विपुल गुप्ता का स्वास्थ्य खराब है । पीठ पर सपोर्टिंगबेल्ट के साथ अपने कर्तव्यो का पालन करने के लिए लगा हुआ है, ज्ञात हो की कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विपुल गुप्ता को किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें छुट्टी पर जाना पड़ा था। अभी भी स्पाइनल इंजरी के बावजूद जरूरतमंद लोगों को घर पर दवाई पहुचाना, राशन पहुचाना उनके द्वारा किया जा रहा है।
लॉक डाउन का पालन कराने के लिए अपनी टीम के साथ तैयार रहते हैं।राहत शिविरों का बेहतर संचालन और जिलो के बीच अति आवश्यक परिस्थिति में ई पास जारी करने की जिम्मेदारी भी इन्ही के पास है। कबीरधाम कलेक्टर के मार्गदर्शन में पूरी टीम से समन्वय के साथ कोरोंना फाइटर की भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद एसडीएम विपुल गुप्ता जिले भर के गरीब परिवारों की चिंता करते हुवे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।