राज्यसभा सदस्य नेताम ने किया सवाल “राहत कोष में कांग्रेस विधायक दल का योगदान क्या है..?”

रायपुर,2 मई 2020। कोविड19 से लड़ने के लिए सांसद विधायकों की निधि का एक हिस्सा प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने इसी संदर्भ के साथ सवाल उठाया है कि, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक ने क्या योगदान दिया है, यह अब तक सार्वजनिक नहीं है।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पत्र में लिखा है
“भाजपा के सभी विधायक सांसद ने एक माह का वेतन राहत कोष में देने की घोषणा की,वहीं भारत सरकार के निर्णय के तहत आगामी एक वर्ष तक अपने वेतन की तीस प्रतिशत राशि के साथ अगले दो वर्ष तक सांसद निधि समाप्त की गई है, जिस पर सभी की सहमति है, लेकिन कांग्रेस विधायक दल ने इस राहत कोष में क्या सहयोग किया यह जनता के समक्ष नही सार्वजनिक नहीं हुआ है”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित पत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के एक माह के वेतन दिए जाने का स्वागत किया है, लेकिन कांग्रेस विधायक दल के योगदान को लेकर सवाल उठाते हुए आग्रह किया है कि, उनकी विधायक निधि का समुचित और कारगर उपयोग कोविड 19 से लड़ाई में हो, इस हेतु उचित निर्णय लें।

88 Views

You cannot copy content of this page