ऐक्टर रघुबीर यादव ने एक इंटरव्यू में कहा है, “थिएटर ने मुझे पुरस्कार की तुलना में काम पर अधिक ध्यान देना सिखाया।” उन्होंने कहा, “पुरस्कारों के बारे में सोचना शुरू कर दूं…तो खुद के साथ बेईमानी होगी।” रघुबीर ने ‘सलाम बॉम्बे’, ‘लगान’, ‘वॉटर’, ‘न्यूटन’ जैसी फिल्मों में काम किया है जो ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री रह चुकी हैं।
213 Views