भाजपा की महिला कर्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

रायपुर: कोरेाना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सहित गैर जरूरी सेवाओं को छूट दी है। लॉक डाउन 3.0 में सरकार ने शराब दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। शराब दुकान खुलते ही आज सुबह से ही शराब प्रेमियों की भीड़ शराब दुकानों में उमड़ पड़ी थी।

इसी बीच खबर आ रही है कि मोवा शराब दुकान में हंगामा हो गया। हालात को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान खुलने के साथ शराब प्रेमियों की भीड़ मोवा शराब दुकान पर उमड़ पड़ी थी। यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्ज्यिां उड़ाई जा रहीं थी।

हालात को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान बंद करने पहुंचीं थी। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को खदेड़ा और साथ ही जरूरत पड़ने पर लाठी और डंडे का भी इस्तेमाल किया।

273 Views

You cannot copy content of this page