अजीत जोगी की तबीयत गंभीर, सांस लेने में हो रही तकलीफ, उपचार के लिए अस्पताल दाखिल

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें राजधानी रायपुर के एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बता दें कि आज सुबह नास्ता करने के दौरान अचानक हार्ट में प्राब्लम महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें राजधानी के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं टीसीपी24 ने अमित जोगी से बात कि तो उन्होंने बताया कि पापा को कार्डियल अरेस्ट आया है। साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। फिलहाल अमित जोगी बिलासपुर से रायपुर आने के लिए रवाना हो गए है। पूर्व सीएम के उपचार में लगे डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। हम उपचार के लिए आईसीयू में ले गए हैं, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।

500 Views

You cannot copy content of this page