लखनऊ से अपने घर लौटेंगे कबीरधाम जिले के 319 श्रमिक

कवर्धा, 12मई 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य की पहल से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और मजदूरो को लाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है और उनके आने का क्रम भी शुरू हो गया है । इसी कडी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ के श्रमिको को लेकर 12 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही हैे, जिसके आज 13 मई के दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचने की संभावना है। रास्ते में यह बिलासपुर में भी 10.30 बजे रूकेगी । इस ट्रेन में कबीरधाम जिले के 319 श्रमिक भी अपने घर लौट रहे है। कबीरधाम जिले के श्रमिकों ने अपने सकुशल घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और कबीरधाम जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद का संदेश भेजा है।

उल्लेखनीय है कि रायपुर रेल्वे स्टेशन में लखनऊ से 15 और 17 मई को एक ‑एक ट्रेेन और 16 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ट्रेन आने की संभावना हैं।इन ट्रेनों के सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचने की संभावना हैं ।

राज्य सरकार के निर्देश पर श्रमिकों के आगमन के समय सुविधाआंे के चिहांकन और संयुक्त सर्वेक्षण की दृष्टि से तीन अधिकारी की टीम गठित की है। इन श्रमिकों के रायपुर आगमन पर सोशल डिस्टेशिग का पालन करतें हुए क्रमशः दो-दो बोगियों से मजदूरों को उतारा जाएगा। यहां मेडिकल टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके उपरांत इन मजदूरों को विशेष बसों से उनके जिलों के क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा जाएगा ।

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है -

http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx

इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पल रेलवे के पूछताछ नम्बर 138 और 139 से भी जानकारी ली जा सकती है ।

254 Views

You cannot copy content of this page