BJP, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई FIR,


रायपुर:
 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesman Sam­bit Patra) के खिलाफ छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. संबित पर यह एफआईआर राजीव गांधी (Rajiv Gand­hi) को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के संबंध में दर्ज की गई है. रायपुर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने भाजपा प्रवक्ता को नोटिस जारी किया है. रायपुर एसएसपी पंकज चंद्रा के मुताबिक नोटिस में संबित पात्रा से 20 मई को सुबह 11 बजे रायपुर सिविल लाइंस थाने में पूछताछ के लिए उपस्थिति होने को कहा गया है.

संबित पात्रा के खिलाफ यह एफआईआर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी (Purn­chan­dra Pand­hi) ने की शिकायत पर दर्ज की गई है. पूर्णचंद्र पाढ़ी ने पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में लिखा है, ‘संबित पात्रा ने 10 मई को ट्वीट करके दो पूर्व प्रधानमंत्रियों पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मसले (Kash­mir Issue), 1984 सिख दंगों (Sikh Riots 1984) और बोफोर्स घोटाले (Bofors Scam) को लेकर झूठा आरोप लगाया था. जबकि दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को किसी न्यायलय द्वारा भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.’

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने संबित पात्रा पर दर्ज एफआईआर की आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करवा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में भी यूथ कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर ठाणे जिले के महात्मा फुले पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

541 Views

You cannot copy content of this page