एम्स में उपचार के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सभी छः व्यक्ति स्वस्थ, अंतिम व्यक्ति भी कवर्धा पहुंचे


कवर्धा, 13 जनवरी 2020। एम्स रायपुर में उपचार के बाद कबीरधाम जिले के सभी छः व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ्य हो गए है। आज बुधवार को अंतिम छटवां व्यक्ति भी स्वस्थ्य होकर कवर्धा पहुंच गया है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी ने बताया कि सभी छः व्यक्तियांे को कवर्धा जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारेटाईन सेंटर इन्द्रलोक होटल में 14 दिनों के लिए क्वारेटाईन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी वनांचल क्षेत्र के ग्राम समनापुर और रेंगाखारकला के राहत शिविर में ठहरे छः प्रवासी श्रमिकों में कोविड‑19 कोरोना वायरस के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। सभी श्रमिकों का उपचार के लिए रायपुर एम्स रिफर किया गया था। सभी व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अलग-अलग दिन में कवर्धा पहुंचे है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुरेश तिवारी, डीपीएम श्रीमती निलू घृतलहरे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ गौरव परिहार,डाॅ शिव गोपाल सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
215 Views

You cannot copy content of this page