भाजपा के अभिनन्दन अभियान में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे योद्धाओं का सम्मान

भाजपा के अभिनन्दन अभियान में ट्रैफिक व्यवस्था सम्हाल रहे योद्धाओं का सम्मान

जगदलपुर:-वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध जारी जंग में एक योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर कोरोना को काबू में करने में लगे हुए कोरोना वारियर्स को आभार पत्र के माध्यम से सम्मानित करने भाजपा जगदलपुर का अभिनन्दन अभियान लगातार जारी है। पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर संचालित इस अभियान के अंतर्गत आज भाजपा जगदलपुर के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को प्रभावी ढंग से कायम रखने कड़कड़ाती धूप में दिनभर खड़े रह कर अपने दायित्वों को भी बखूबी निभाते आ रहे, पैलेस रोड में अपनी ड्यूटी में डटे सहायक उपनिरीक्षक श्री घनश्याम बाजपेयी, ट्रैफिक पुलिस के श्री शत्रुहन उँराव,साहू जी,कुमारी छब्बेश्वरी और लोगों को सैनिटाईजर के द्वारा सुरक्षित करने मे लगे सहायक तकनीकि अधिकारी कृषि श्री श्रीकांत वर्मा का भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनीश पाणीग्राही, भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशुतोष पाल, युवा मोर्चा के हरिशंकर झा एवं आनन्द झा के द्वारा आभार पत्र दे कर अभिनन्दन किया गया।

290 Views

You cannot copy content of this page