अस्थायी रूप से लागू हो खाते में नकदी डालने की योजना — राहुल गांधी

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gand­hi) क्षेत्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय योजना को लागू करने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार मजदूरों को पैकेज नहीं उनके खाते में सीधा पैसा दें।

राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। लोगों को आज पैसे की जरूरत है। ऐसे में सरकार को साहूकार के जैसे काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को लगता है कि अगर हमारा राजकोषीय घाटा बढ़ जाएगा तो विदेश की जो एजेंसियां हैं, वे हमारी रेटिंग कम कर देंगी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान की जो रेटिंग है वो हिन्दुस्तान के लोगों से है। इसलिए सरकार को विदेश के बारे में सोचकर काम नहीं करना चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे गरीब लोगों को पैसे की जरूरत है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वह इस पैकेज पर पुनर्विचार करें। वो मजदूरों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर करने पर विचार करें। क्योंकि ये लोग हमारा भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह देखना होगा की लॉकडाउन हटाने के दौरान ना तो हमारी अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान पहुंचे और ना ही कोरोना वायरस की वजह से लोगों का जान जाए।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना संकट से जूझ रहे सभी मजदूरों के खातों में कम से कम 7500 रुपये डाले जाने की मांग की थी।

292 Views

You cannot copy content of this page