कवर्धा में कोरोना के 2 नए मरीज के साथ, छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में मिले कुल 19 मरीज

छत्तीसगढ़ (chhat­tis­garh coro­na) में कोरोना के मरजों की संख्या में अब अचानक उछाल आना शुरू हो गया है। रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 19 पॉजिटिव केस (pos­i­tive case increase in chhat­tis­garh) सामने आए हैं। इनमें बालोद के 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1 व जांजगीर चांपा-1 शामिल हैं। इनमें से 18 सैंपल एम्स रायपुर (aiims raipur) में पॉजिटिव (pos­i­tive case increase in chhat­tis­garh) पाए गए हैं।

एम्स के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन नागरकर ने नवप्रदेश से इसकी पुष्टि की है। वहीं एक सैंपल की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर की लैब में पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। यानी इस तरह राज्य (chhat­tis­garh coro­na) में एक ही दिन में कोरोना के कुल 19 मरीज मिले हैं। बता दें कि रविवार की दोपहर को ही बालोद के 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

779 Views

You cannot copy content of this page