छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना के मरजों की संख्या में अब अचानक उछाल आना शुरू हो गया है। रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 19 पॉजिटिव केस (positive case increase in chhattisgarh) सामने आए हैं। इनमें बालोद के 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1 व जांजगीर चांपा-1 शामिल हैं। इनमें से 18 सैंपल एम्स रायपुर (aiims raipur) में पॉजिटिव (positive case increase in chhattisgarh) पाए गए हैं।
एम्स के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन नागरकर ने नवप्रदेश से इसकी पुष्टि की है। वहीं एक सैंपल की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर की लैब में पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। यानी इस तरह राज्य (chhattisgarh corona) में एक ही दिन में कोरोना के कुल 19 मरीज मिले हैं। बता दें कि रविवार की दोपहर को ही बालोद के 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।