कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त

कवर्धा, 19 मई 2020। जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद जिले में कंटेंन्मेंट जोन रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया(वन गांव), तितरी एवं समनापुर घोषित किए गए थे। इन स्थानों से पिछले 15 दिवस में कोई भी नए पॉजिटिव केस नहीं आये है, इसलिए कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त किया गया है, जिसके तहत कंटेंन्मेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है, उनके कंटेंन्मेंट अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी, चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूप के दूरभाष 07741–232609 पर सूचित करेंगे।

 

186 Views

You cannot copy content of this page