बीरधाम पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में दिनांक 19/05/2020 को थाना कोतवाली परिसर में रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी एवं जवानों के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन करने शहर वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से समझाइश दिया गया। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, साबुन से बार‑बार हाथ धोने, कहा गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनता को जागरूक कर लॉक डाउन का पूर्णता पालन करने समझाइश दें इसी तारतम्य में जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता के बीच जाकर उन्हें लॉक डाउन का पूर्णता पालन करने समझाइश दिया गया साथ ही लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा कहा गया।