कवर्धा आज दिनांक 21.05.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस अधीक्षक के. एल. धु्रव के द्वारा कार्यालयीन पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये शपथ दिलाया गया। आंतकवादी विरोधी दिवस के अवसर पर आंतक और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिलाया गया और कहा गया कि हमें अपने आसपास के लोगो को भी आंतकवाद नक्सलवाद और समाज में हो रहे अन्याय से अवगत कराना चाहिये। लोगो को जागरूक करने की दिशा में हमेशा कार्य कराते रहना चाहिये कहा गया। इस अवसर पर मुख्य लिपिक निरीक्षक ‘अ’ विरेन्द्र सिंह तारम उनि बेनीराम गजेन्द्र, उनि ‘अ’ भोलाराम सांडिल्य, स्टेनो युवराज असटकर, उनि ‘अ’ पूजा चौबे, सउनि ‘अ’ सुनील राव एवं समस्त कार्यालयीन स्टाप उपस्थित रहे।
196 Views