WHO ने लगाई अस्थाई रोक, जानें वजह

नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के इलाज के लिए उपयोग में लाए जा रहे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर अस्थाई रूप से रोक लगा दिया है। WHO का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है। अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल नहीं होगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे कारगर दवा माना था।

सुरक्षा कारणों से किया गया बंद

WHO ने जारी अपने बयान में कहा है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया से बचाव के लिए सबसे प्रभावी दवा है, लेकिन ये दवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कारगर नहीं है। उनका मानना है कि हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संभावना बढ़ जाती है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए दुनिया के विभिन्न देशों में चल हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के ट्रायलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

605 Views

You cannot copy content of this page