गाजियाबाद। कोरोना वायरस को लेकर अब भी लोगों में कई भ्रांतियां हैं। इनमें से एक यह भी है कि फ्रिज का ठंडा पानी पीने से कोरोना की बीमारी जकड़ सकती है। इस वजह से लोग मटकों की तरफ भाग रहे हैं। इस बारे में डॉक्टर कहते हैं कि फ्रिज के पानी से कोरोना का कोई लेनादेना नहीं है।
यह कहा डॉक्टर ने
अप्रैल खत्म हो चुका है और मई भी लगभग आधा बीत चुका है। ऐसे में पिछले साल तो लोग फ्रिज के ठंडे पानी का काफी इस्तेमाल करने लगे थे। इस बार लोग खौफ की वजह से ऐसा करने से बच रहे हैं। काफी लोगों को डर है कि फ्रिज के ठंडे पानी से कोरोना हो सकता है। इस वजह से उन्होंने फ्रिज की जगह मटके को तरजीह दी है। इस बारे में जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी़ सिंह ने कहा कि मौसम में बदलाव हो रहा है। इस वजह से सर्दी खांसी जकाम जैसी बीमारियां जकड़ सकती हैं। फ्रिज के ठंडे पानी से कोरोना नहीं हो सकता है लेकिन बदलते मौसम में फ्रिज का ठंडा पानी आपकी तबियत खराब कर सकता है।
इम्युनिटी सिस्टम पर पड़ता है असर
उन्होंने कहा कि इससे सर्दी-जुकाम हो सकता है, जिससे आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में कोरोना वायरस आसानी से शरीर पर अटैक कर सकता है। लोगों को फ्रिज का ठंडा पानी पीने से बचें। मटके के पानी का तापमान ज्यादा कम नहीं होता है। इस वजह से उससे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। वहीं, लॉकडाउन के इस दौर में सड़क किनारे मटके बेचने वाले बैठने लगे हैं।
गाजियाबाद की हालत
बता दें कि गाजियाबाद में कोविड‑19 संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 10 मई को जिले में 4 नए केस सामने आए थे। जबकि 11 मई को भी जनपद में 4 नए मामले सामने आए। इस समय जनपद में कोविड‑19 संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 141 हो चुकी है।इनमें से 83 लोग पूरी तरह स्वस्थ होने पर अपने घर जा चुके हैं। 56 लोगों का वर्तमान में अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।