कांग्रेस के दो पार्षदों ने सभापति पद से इस्तीफा दिया

कवर्धा। जिले के पांडातराई में सत्ता पक्ष कांग्रेस के दो पार्षदों ने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे नगर पंचायत पांडातराई में भूचाल आ गया है. नगर में इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

दोनों पार्षदों ने अपना इस्तीफा नगर पंचायत सीईओ को सौंपा है. इसमें लिखा है कि वे व्यक्तिगत कारण से ये कदम उठा रहे है. बता दें कि इस्तीफा देने वाले सभापति सविता पाटस्कर व जबीर सीटू सलूजा हैं. इस घटनाक्रम के बाद नगर पंचायत पांडातराई का स्थायी समिति भंग हो गया है. लॉकडाउन व कोरोना संकट काल के बीच नगर पंचायत पांडातराई का राजनीति संकट में हैं.

680 Views

You cannot copy content of this page