रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से आज तीसरी मौत हुई है |
आपको बता दे की महिला भिलाई के चरौदा की निवासी थी | 58 वर्षीय महिला का AIIMS रायपुर में इलाज चल रहा था | वह रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की पत्नी थी| मृतिका 3 दिन से चरौदा स्थित रेलवे अस्पताल में गठियावात का इलाज करवा रही थी ‚आज दोपहर 12 बजे तबियत बिगड़ने पर उसे रायपुर एम्स में लाया गया था |महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है | अब प्रशासन उक्त इलाके को कंटेन्मेंट जोन बनाने में जुटा है |
596 Views