ये 5 लक्षण बताते हैं कि आपकी इम्युनिटी कमजोर है, कोरोना से बचने के लिए जरूर ध्यान दें

कोरोना वायरस (Coro­n­avirus) के संक्रमण से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन (Vac­cine) या दवा (Med­i­cine) की खोज नहीं की जा सकी है. ऐसे में मजबूत इम्यून सिस्टम (Immune Sys­tem) ही इस वायरस से लड़ाई कर सकता है. स्ट्रॉन्ग इम्यून सिस्टम ही इस संक्रमण से लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकता है. डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना वायरस की चपेट में वह लोग आसानी से आ सकते हैं जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पहले से कोई बीमारी या फिर जरूरत से ज्यादा सिगरेट या अल्कोहल (Alco­hal) पीने की आदत. इसके अलावा अच्छी नींद (Sleep) न लेना और खराब खान‑पान से भी इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. इम्यून सिस्टम कमजोर होने से आप बार‑बार बीमार पड़ सकते हैं और आपको ठीक होने में काफी समय भी लग सकता है. अगर आप में ये 5 लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो जान लें कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो लक्षण.

हर समय थकान महसूस होना

ज्यादातर समय थकान और सुस्ती महसूस होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की नींद पूरी न होना, स्ट्रेस, एनीमिया या क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम. अगर आपको इसकी वजह पता नहीं चल रही है और पूरी नींद लेने के बाद भी आप थकान महसूस कर रहे हैं तो समझ जाएं कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है.

बार‑बार बीमार पड़ना

मौसम बदलने पर बीमार पड़ना आम बात है, खासकर सर्दियों के महीनों में लेकिन अगर आप हर मौसम में बार‑बार बीमार पड़ जाते हैं, तो ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है. इम्यून सिस्टम बैक्टीरिया, वायरस और बीमारी से लड़ता है. अगर आप को अक्सर यूरिन इन्फेक्शन, मुंह के छाले, जुकाम‑खांसी या फ्लू की शिकायत रहती है तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

एलर्जी की समस्या

बहुत से लोगों हर मौसम में एलर्जी की समस्या होने लगती है जिसकी वजह से उन्हें मौसमी बुखार होता रहता है. अगर आपकी आंखों में हमेशा पानी रहता है, खाने की किसी चीज से आपको रिएक्शन हो जाता है, स्किन रैशेज, जोड़ों में दर्द और पेट में हमेशा दिक्कत रहती है तो ये भी आपके इम्यून सिस्टम के कमजोर होने का एक संकेत हो सकता है.

घाव भरने में समय लगना

घाव भरने के दौरान स्किन पर सूखी पपड़ी बनती है जो खून को शरीर से बाहर निकलने से रोकती है. अगर आपका घाव जल्दी नहीं भरता है तो हो सकता है कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो. यही समस्या सर्दी और फ्लू के साथ भी है. ज्यादातर लोग एक सप्ताह के बाद ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको अधिक समय फ्लू रहता है, तो हो सकता है कि आपका शरीर संक्रमण से नहीं लड़ पा रहा है. हालांकि कई बार घाव भरने में समय लगना डायबिटीज का भी लक्षण हो सकता है.

पाचन की समस्या

आंतों में मौजूद बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम पर सीधा प्रभाव डालते हैं. अगर आपको बार‑बार लूज मोशन, अल्सर, गैस, सूजन, ऐंठन या कब्ज की शिकायत रहती है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका इम्यून सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है.

314 Views

You cannot copy content of this page