सीआरपीएफ की 223 वीं वाहिनी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें 720 से अधिक वृक्ष लगाऐ गए

सीआरपीएफ की 223 वीं वाहिनी सुकमा के अति नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में नक्सल

विरोधी अभियान हेतु तैनात है। 223 वीं वाहिनी की प्राथमिकताओं मे पर्यावरण संरक्षण सर्वोपरि है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यालय वाहिनी के कैंप परिसर (कामापेदागुडा) तथा दोरनापाल, चिन्तलनार, नररसापुरम एवं जगरगुण्डा में स्थित समवाय परिसरों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें 720 से अधिक वृक्ष लगाऐ गए ।

सीआरपीएफ 223 वीं वाहिनी की तरफ से आयोजित किए गए कार्याकम को  रघुवंश कुमार कमांडेंट 223 वीं वाहिनी के मार्गनिर्देशन एवं कोविड ‑19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स और अन्य निर्देशों को मद्देनजर रखते हुए पुरा किया गया ।  रघुवंश कुमार ने वाहिनी के सभी कार्मिकों को विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व समझाते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया ।

248 Views

You cannot copy content of this page